बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: लॉकडाउन पालन करवाने को लेकर प्रशासन सख्त, दुकानदारों के खिलाफ की गई कार्रवाई

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर राज्यभर में लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन भी सख्त है. शहर के कई बाजारों में लॉकडाउन पालन करवाने को लेकर अभियान चलाया गया. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई.

administration is strict about to following the lockdown in Banka
administration is strict about to following the lockdown in Banka

By

Published : May 5, 2021, 6:48 PM IST

बांका:बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर राज्यभर में लॉकडाउन लगाया गया है. ताकि संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके. वहीं, जिले में लॉकडाउन का पालन करवाने को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी सड़कों पर उतरे और लोगों को गाइडलाइनका पालन करवाया.

ये भी पढ़ें- महिला ASI ने मास्क नहीं पहनने वालों से लगवाई उठक-बैठक, लोगों ने दी 'लेडी सिंघम' की उपाधि

बता दें कि डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में अनावश्यक रूप से खुले दुकानोंको बंद कराया गया. साथ ही भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग मिलने पर 5 किराना दुकान और कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने के कारण एक दवा दुकान को सील कर दिया गया. इन सभी दुकानदारों से 25-25 हजार रुपये वसूलने के निर्देश दिए गए.

शहर में दुकानों का निरीक्षण
डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को लेकर ही लॉकडाउन लगया गया है. जिले में लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है और जो कोई नियमों का पालन नहीं कर रहा है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. शहर के गांधी चौक, शिवजी चौक और डोकानिया मार्केट सहित अन्य स्थानों पर दुकानों की जांच की गई. इस दौरान कई दुकान अनावश्यक रूप से खुले पाए जाने पर कार्रवाई की गई.

लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई
इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर कोई भी दुकान नहीं खुलेगी. अगर कोई दुकानदार नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया है. लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details