बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: बाराहाट में बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की मौत, परिवार में मातम का माहौल - प्रसव पीड़ा से महिला की मौत

महिला ने बाराहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की मौत परिवार में कोहराम मच गया.

banka
banka

By

Published : Jun 9, 2020, 9:23 PM IST

बांकाःप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में प्रसव के लिए सोमवार को एक महिला को भर्ती कराया गया. जहां, महिला ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया. हालांकि, बच्चे के जन्म लेने के बाद महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. डॉक्टरों ने हालात को देख प्रसव महिला दीपा कुमारी को इलाज के लिए बांका रेफर कर दिया गया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई.

महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक चौबेडीह गांव की दीपा कुमारी को प्रसव वेदना के दौरान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट लाया गया. जहां उसने स्वस्थ नवजात को जन्म दिया. प्रसव के उपरांत महिला की हालत अचानक बिगड़ने लगी. जिसे देखते हुए मौके पर तैनात चिकित्सक ने उसे बेहतर चिकित्सा के लिए बांका रेफर कर दिया. जहां इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. उसकी मौत की खबर से गांव में शोक का माहौल है.

बाराहाट स्वास्थ्य केंद्र

इलाज के लिए बांका किया गया था रेफर
वहीं, इस पूरे मामले पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलांबर निलय ने बताया कि प्रसव पीड़ा को सोमवार को भर्ती कराया गया. जहां, महिला ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया. बाद में उसे बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल बांका रेफर किया गया. हालांकि उसकी रास्ते में मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details