बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में राजनीतिक हत्या की रची जा रही थी साजिश, बम विस्फोट ने खोल दिया पूरा राज - political murder

बांका में बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में एक अपराधी की मौत हो गई. इस मामले में राजनीतिक हत्या की साजिश का खुलासा हुआ है.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Aug 23, 2020, 2:53 PM IST

बांका: जिले के गलगला गांव में बम बनाने के दौरान विस्फोट में घायल मुकेश यादव ने पुलिसिया पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. मुकेश यादव ने बताया कि ये बम एमएलएसी मनोज यादव के प्रतिनिधि दिलीप यादव की हत्या के लिए बनाया जा रहा था. इसी दौरान विस्फोट हो गया और एक अपराधी की मौत हो गई.

अपराधी के कबूलनामे से जाहिर है कि जिले में एक बहुत बड़ी राजनीतिक हत्या होते होते बच गई. गलगला गांव में बम बनाने के दौरान अचानक विस्फोट हो जाने से एक अपराधी मंटू यादव की मौत हो गई, जबकि दूसरे अपराधी जख्मी मुकेश यादव ने घटना पर से पर्दा उठा दिया. मामले का खुलासा होते ही प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई. वही सांसद प्रतिनिधि दिलीप यादव ने बांका थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

सांसद प्रतिनिधि दिलीप यादव ने रविंद्र यादव, सहित कुल 15 लोगो को आरोपी बनाया है. जिसमें रविंद्र यादव सहित अन्य पर बाहर से बम बनाने वाले को बुलाकर हत्या की योजना बनाने जैसे आरोप लगे हैं.

पुलिसिया कार्रवाई शुरू
आरोपियों में रविंद्र, योगेंद्र, अरविंद, नारायण, विवेका, गंगाधर, नन्दलाल, भैरव, प्रमोद, दिनेश, चन्दन, सुबोध, निर्मल, मुकेश यादव और गंगाधर राय को आरोपी बनाया गया है. इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि जल्दी ही सभी आरोपियों की पकड़ कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details