बांका: जिले के गलगला गांव में बम बनाने के दौरान विस्फोट में घायल मुकेश यादव ने पुलिसिया पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. मुकेश यादव ने बताया कि ये बम एमएलएसी मनोज यादव के प्रतिनिधि दिलीप यादव की हत्या के लिए बनाया जा रहा था. इसी दौरान विस्फोट हो गया और एक अपराधी की मौत हो गई.
अपराधी के कबूलनामे से जाहिर है कि जिले में एक बहुत बड़ी राजनीतिक हत्या होते होते बच गई. गलगला गांव में बम बनाने के दौरान अचानक विस्फोट हो जाने से एक अपराधी मंटू यादव की मौत हो गई, जबकि दूसरे अपराधी जख्मी मुकेश यादव ने घटना पर से पर्दा उठा दिया. मामले का खुलासा होते ही प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई. वही सांसद प्रतिनिधि दिलीप यादव ने बांका थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.