बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में उच्चकों का हौसले बुलंद, डिग्गी तोड़कर उड़ाए 90 हजार - बांका समाचार

रजौन थाना क्षेत्र और बौंसी थाना क्षेत्र से चोरी और छिनतई का मामला सामने आया है. बेखौफ चोरों ने बाइक की डिग्गी से कुल 90 हजार रुपये चोरी कर ली है. साथ ही एक महिला के साथ 49 हजार रुपये की छिनतई की जा रही है.

रुपयों की चोरी
रुपयों की चोरी

By

Published : Feb 25, 2021, 10:17 AM IST

बांका: बौंसी और रजौन थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके से उच्चकों ने डिग्गी तोड़कर 90 हजार सहित जरूरी कागजात उड़ा ले गए. दोनों मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात उच्चकों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी के आधार पर छापेमारी करना शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें:मोतिहारी: शराब माफियाओं से मुठभेड़ में दारोगा शहीद, परिवार में मचा कोहराम

डिग्गी तोड़कर चोरी
जिले में लूट और छिनतई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला रजौन और बौंसी थाना क्षेत्र का है. जहां उच्चकों ने डिग्गी तोड़कर 90 हजार उड़ा ले गए. पहली घटना रजौन थाना क्षेत्र के एसबीआई बैंक के बाहर घटित हुई है. जहां उच्चकों ने डिग्गी तोड़कर 50 हजार लेकर फरार हो गए. वहीं दूसरी घटना बौंसी के डैम रोड की है. जहां सीमेंट दुकान के सामने से उच्चकों ने 40 हजार उड़ा ले गए. दोनों मामले में संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस जांच में जुटी हुई है.

सीसीटीवी फुटेज से उच्चकों की हुई पहचान
रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनसिया एसबीआई बैंक के सामने गोपाल मंडल की बाइक की डिग्गी तोड़कर 50 हजार लेकर बदमाश भाग निकले. सूचना मिलते ही रजौन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगाला. जिसमें एक युवक को फुटेज के आधार पर चिन्हित किया गया है. सहायक थाना नवादा बाजार के महेशाचन्दा गांव निवासी गोपाल मंडल ने बताया कि वह अपनी पत्नी सह बाराहाट बाल विकास प्रयोजना विभाग की महिला पर्यवेक्षिका बबीता कुमारी के साथ एसबीआई से पैसा निकालने आए हुए थे. बैंक से 50 हजार निकासी कर अपनी बाइक की डिग्गी में रख दिए. जिसके बाद पति-पत्नी कुछ सामान लेने के लिए एक दुकान पहुंचे. 5 मिनट के बाद वापस आकर देखे तो बाइक की डिग्गी टूटी थी और रुपए गायब थे.

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी अपरिपक्व नेता हैं, उन्हें कुछ भी बोलने से पहले 10 बार सोचना चाहिए- विनोद शर्मा

40 हजार नकदी समेत जरूरी कागजात गायब
बौंसी थाना क्षेत्र के डैम रोड में अपराधियों ने बाइक की डिग्गी तोड़कर 40 हजार रुपये उड़ा ले गए. रामसागर गांव निवासी मनोज यादव ने थाना में लिखित आवेदन दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक से 40 हजार निकाल कर बाइक से डैम रोड में एक छड़ के दुकान पर खरीदारी कर रहे थे. इसी बीच सड़क किनारे बाइक की डिग्गी तोड़कर अपराधियों ने 40 हजार नकद सहित आधार कार्ड, बैंक पासबुक, चेक बुक, एटीएम सहित अन्य कागजात गायब कर दिया. बौंसी थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि-
जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी है. उच्चकों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी. -राजकिशोर सिंह,थानाध्यक्ष

महिला से छिनतई
तीसरी घटना शंभूगंज बाजार की है. जहां यूको बैंक से 49 हजार की निकासी कर ऑटो से सवार होकर एक महिला डॉक्टर को कान दिखाने जा रही थी. इस दौरान डाका मोड़ जा रही एक महिला से झपटमारों ने 49 हजार छीनकर फरार हो गए. मामले को लेकर महिला ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

खंगाला जा रहा है सीसीटीवी
शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि-
पीड़िता से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. झपटमारों की गिरफ्तारी के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही दोनों झपटमारों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.-उमेश प्रसाद,थानाध्यक्ष

पहले भी हो चुकी है लूट
बता दें कि इससे पहले भी फुल्लीडुमर के शिक्षक अशोक सिंह से 60 हजार, सोनडीहा गांव के शिक्षक निरंजन कुमार से 50 हजार और बंधन बैंक कर्मी भवेश यादव से हथियार के बल पर सवा लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details