बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः बांका जा रहे मजदूरों से भरे ट्रक की बस से भीषण टक्कर, हादसे में 9 की मौत - truck and bus collision in bhagalpur

सड़क  हादसा
सड़क हादसा

By

Published : May 19, 2020, 10:02 AM IST

Updated : May 19, 2020, 1:34 PM IST

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

11:44 May 19

कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

09:54 May 19

नवगछिया में हुआ रोड एक्सीडेंट, बचाव कार्य जारी

भागलपुरः जिले के नवगछिया में ट्रक और बस की जोरदार टक्कर में 9 मजदूरों की मौत हो गई. ये हादसा तब हुआ जब ट्रक प्रवासी मजदूरों को दरभंगा से बांका लेकर जा रहा था. दुर्घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. 

भागलपुर हादसा अपडेटः 

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मजदूरों की मौत पर जताया शोक
  • मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान
  • घायलों के समुचित इलाज का दिया आश्वासन

दरभंगा से बांका जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक भागलपुर के नवगछिया में बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें सवार 9 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. मौके पर राहत बचाव का काम शुरू हो गया है. कई लाशें जेसीबी मशीन के जरिए बाहर निकाली गई हैं.

ट्रक पर सवार थे कई मजदूर
पुलिस के मुताबिक एक बस दरभंगा से बांका जा रही थी, इसी दौरान खरीक के अंभो चौक के पास विपरीत दिशा से आ रहे लोहे से लदे एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी और ट्रक पलट गया. ट्रक पर लदे लोहे के पाइप के उपर कई मजदूर बैठे थे. ट्रक पलटने के बाद सभी मजदूर लोहे के पाइप के नीचे दब गए.

बचाव कार्य जारी
एसडीएम ने 9 मजदूरों की मौत की पुष्टी की है. उन्होंने बताया कि हदासे में बस सवार चार लोग भी घायल हुए हैं. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद ट्रक चालक फरार है. 

घटना के बाद कई थाने की पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची और सड़क पर बिखरे बड़े-बड़े लोहे की पाइप को हटाया गया. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में नौ मजूदरों की मौत हुई है. पुलिस पाइप हटाने में जुटी हुई है. आशंका है कि दुर्घटना स्थल पर और अधिक शव दबे हो सकते हैं.

Last Updated : May 19, 2020, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details