बांका:कोरोना संक्रमिताें की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए डीएम सुहर्ष भगत ने ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज, सांसद गिरिधारी यादव, पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल सहित अन्य विधायकों से वर्चुअल माध्यम से बैठक की. इस दाैरान डीएम ने कहा कि पिछले तीन चार दिनाें के अंदर बांका जिले में 88 लाेग काेविड संक्रमित हाे चुके हैं. इसके रोकथाम को लेकर व्यापक तैयारी की गई है.
ये भी पढ़ें-'कोरोना के दूसरे स्ट्रेन से बिहार में हालात चिंताजनक, लॉकडाउन की संभावना नहीं'
जिले में कोरोना विस्फोट
जिले में पिछले तीन-चार दिनाें में जबरदस्त काेराेना विस्फाेट हुआ है. प्रत्येक दिन जिले में जांच के दाैरान 20 से 25 लाेग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. इन चार दिनों में 80 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसको लेकर 68 माइक्राे कंटेनमेंट जाेन बनाए जा चुके हैं. बैठक के दाैरान डीएम ने कहा कि पिछले तीन चार दिनाें के अंदर बांका जिले में 88 लाेग काेविड संक्रमित हाे चुके हैं. बैठक के दौरान मंत्री सहित सांसद और विधायकों ने डीएम को कोरोना की रोकथाम को लेकर कई आवश्यक सुझाव दिए.
'500 बेड वाला आईसाेलेशन सेंटर तैयार'
डीएम ने कहा कि इस बार संक्रमिताें काे घराें पर ही क्वारंटाइन करने का आदेश दिया गया है. जाे व्यक्ति गंभीर और असहाय हैं, उन्हें अनुमंडल स्तर पर आइसोलेट करने के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, जिले में मरीजों के लिए 500 बेड वाला आईसाेलेशन सेंटर तैयार रखा गया है.