बांका:जिले के चांदन थाना क्षेत्र में एसडीएम मनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान झारखंड-बिहार की सीमा दर्दमारा के पास एक 500 बोरी चावल लदा ट्रक को जब्त किया गया. इस ट्रक पर पीडीएस का चावल प्लाष्टिक की बोरी में बंद कर बंगाल ले जाया जा रहा था.
बांका: वाहन चेकिंग के दौरान 500 बोरी PDS का चावल लगा ट्रक जब्त - 500 bags of rice loaded truck seized
पीडीएस का चावल ले जाते हुए एक ट्रक को अनुमंडलाधिकारी मनोज कुमार चौधरी ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जब्त किया. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस चावल मिल के मालिक और ट्रक के मालिक की मिलीभगत की जांच कर रही है.
इस मामले को लेकर चांदन आपूर्ति पदाधिकारी रामदेव मंडल ने एसडीएम के आदेश पर ट्रक चालक पर चांदन थाने में मामला दर्ज करवाया. बताया जाता है कि यह चावल लक्ष्मी राइस मिल सुलतानगंज से लेकर जाया जा रहा था. इसी दौरान दर्दमारा चेक पोस्ट पर एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान ट्रक को रोकर ड्राइवर से कागज की मांग की, लेकिन समुचित डाक्यूमेंट नहीं होने के कारण ट्रक को चांदन थाना लाया गया. जहां निरीक्षण में चावल बरामद किया गया.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि एमओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जब्त चावल को एफसीआई को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. ट्रक ड्राइवर बर्धमान निवासी शेख राजेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही साथ मिल मालिक और ट्रक के मालिक के मिलीभगत की जांच की जा रही है.