बांका: जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को भी कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की गई है. सभी मरीजों को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में आइसोलेट किया जा रहा है.
पांच नए पॉजिटिव मरीज की हुई है पुष्टि
बुधवार को मिले पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसमें बौसी से जिन तीन मरीजों की पुष्टि हुई है. उसमें 38 और 37 वर्षीय महिला और एक 18 वर्षीय युवक शामिल है. इसके अलावा बांका शहरी क्षेत्र के करहरिया मोहल्ले से 29 वर्षीय युवक और अमरपुर से 29 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. सभी की कांटेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट किया गया है.
बांका में मिले कोरोना वायरस के 5 नए मरीज - covid 19
सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि नए कोरोना पॉजिटिव मरीज को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में शिफ्ट किया जा रहा है. सभी होम क्वारंटाइन में थे.
Banka
होम क्वारंटाइन में थे सभी पॉजिटिव मरीज
सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. सभी को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में आइसोलेट कर बेहतर चिकित्सकों के द्वारा उनका इलाज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 198 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. 450 से अधिक सैंपल का रिपोर्ट आना बांकी है.