बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में मिले कोरोना वायरस के 4 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 245

बांका में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को भी 4 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इन दोनों मरीजों को इलाज के लिए लकड़ीकोला स्थिति इंजीनियरिंग कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

Banka
Banka

By

Published : Jul 1, 2020, 3:50 AM IST

बांका:जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को 4 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. इसी के साथ मरीजों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने ट्विटर हैंडल पर की.

रविवार को मिले कोरोना वायरस के 4 नए मरीजों में दो सदर प्रखंड बांका के रहने वाले हैं. वहीं, सदर प्रखंड के ककबारा और भदरार गांव से 17 और 30 वर्षीय युवक है, जबकि रजौन के पुनसिया बाजार के एक ही घर से दो 45 और 24 मरीज मिले हैं. रविवार को भी सदर प्रखंड बांका से 39 और 26 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिले थे. सभी को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में आइसोलेट किया जा रहा है. साथ ही मरीजों की ट्रेवल और कॉन्टेक्ट हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है.

196 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर
सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी पॉजिटिव मरीज को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्पेशल वार्ड में शिफ्ट करने के लिए मेडिकल टीम निकल चुकी है. अब तक 196 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि 5 हजार 200 से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. 580 सैंपल का रिपोर्ट अभी आना बांकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details