बांका(कटोरिया):जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना क्षेत्र के जमुआ मोड़ के पास पुलिस की ओर से हथियार के साथ चार युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों में सुईया थाना क्षेत्र के लोहटनियां गांव के गणेश मंडल, अनोज यादव, गुड्डू कुमार और करन कुमार का नाम शामिल है.
बांका: लूटकांड में शामिल 4 अपराधी गिरफ्तार, 3 जिंदा कारतूस और 1 देसी कट्टा बरामद - सुईया थाना क्षेत्र
बांका के कटोरिया में गश्ती के दौरान पुलिस ने बाइक सवार चार युवकों को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने कई लूट कांड में शामिल होने की बात स्वीकार किया है.
लूट के मामले में 4 गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार कटोरिया पुलिस ने मंगलवार की रात गश्ती के दौरान देवघर की ओर से तीन बाइक पर सवार चार युवकों को रोककर जांच की. जांच के दौरान युवकों के पास से तीन जिंदा कारतूस और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. पुलिस की ओर से चारों युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के दौरान पता चला कि बीते 4 सितंबर को बाइक सवार फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी से हुई लूट के मामले में चारों अपराधी शामिल थे.
फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई थी लूट
45 हजार रुपये सहित मोबाइल और कागजात लूटपाट के मामले में कटोरिया पुलिस ने आनंदपुर ओपी क्षेत्र के मथुरा गांव से चार युवक को हिरासत में लिया है. जिसमें आनंदपुर ओपी क्षेत्र के मथुरा गांव के सभी अपराधी बताये जा रहे हैं. बता दें कि कि लूट के शिकार फाइनेंस कंपनी के कर्मी से पांच नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की थी. उक्त कर्मी आनंदपुर ओपी क्षेत्र के बाबुमहल गांव से लोन के पैसे का वसूली कर वापस लौट रहा था.