बांका: जिले में शराब तस्करी का खेल धड़ल्ले से जारी है. लगातार छापेमारी के बाद भी शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में शनिवार को उत्पाद विभाग की दो अलग-अलग टीम ने 152 बोतल विदेशी और 20 लीटर चुलाई शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. इसके साथ तस्करों के पास से एक कार भी जब्त की गई है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सघन वाहन जांच अभियान चलाकर बौंसी थाना क्षेत्र के सुखनिया पुल के पास से तस्करों को गिरफ्तार किया है.
भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, एक कार भी बरामद - अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल
बांका में उत्पाद विभाग की दो अलग-अलग टीम ने बौंसी थाना क्षेत्र के सुखनिया पुल के पास से देसी और विदेशी शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस कार्रवाई में एक कार भी जब्त किया गया है.
3 शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की पहली टीम का नेतृत्व कर रहे अवर निरीक्षक विष्णु प्रिया ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के हंसडीहा से शराब की खेप बांका लायी जा रही है. वाहन जांच में बौंसी के सुखनिया पुल से बाइक पर दो लोग सवार होकर जा रहे थे जिनका पीछा किया गया. बौंसी बाजार में स्पीड ब्रेकर पर बाइक से शराब का बैग और उस पर सवार दोनों युवक नीचे गिर गए. चालक बाइक लेकर फरार हो गया. लेकिन उसके बौंसी थाना क्षेत्र के गज्जर निवासी फंटूश हरिजन को 20 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, दूसरी टीम का नेतृत्व कर रहे अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि सुखनिया पुल के पास एक कार को जांच के लिए रोका गया. जांच के क्रम में कार के अगली सीट में बने गुप्त चैंबर से 750 एमएल का 152 बोतल शराब बरामद किया गया. वाहन को जब्त करते हुए वाहन मालिक आदित्य कुमार और चालक टिंकू साह को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों भागलपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
आसनसोल से लाया जा रहा था शराब
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि पूछताछ के क्रम में दोनों युवक ने बताया कि वह बंगाल के आसनसोल से शराब लेकर आ रहा था. तीनों शराब तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया गया है. वहीं, उत्पाद अधीक्षक एके मिश्रा ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए जिलेभर में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. यही वजह है कि आए दिन शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं.