बांका: नगर थाना क्षेत्र के विषहरा गांव में एक 20 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगा है कि हत्या कर ससुराल वालों ने इसे आत्महत्या का शक्ल देने की कोशिश की. हत्या के बाद ससुराल वाले घर से फरार हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.
बांका: महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - विवाहिता की मौत
विवाहिता की मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई
cccc
विवाहिता की पहचान बलियामहरा गांव निवासी भीम यादव की बेटी अर्चना कुमारी के रूप में हुई है. ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मायके वालों के साथ-साथ बांका पुलिस को भी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन में जुट गई है.
मृतक के मामा राजेंद्र यादव ने बताया कि ग्रामीणों ने फोन पर मौत की सूचना दी. जब यहां पहुंचे तो इसके ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए थे. घर पर सिर्फ एक बूढ़ी औरत थी. वही अर्चना के नानी सुमंत्री देवी ने बताया कि मौत कैसे हुई है इसकी जानकारी अर्चना के ससुरालवालों ने किसी को नहीं दी. उन्होंने हत्या का आरोप अर्चना के पति कुंदन यादव पर लगाया. जो गांव में ही किराना का दुकान चलाता है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
टाउन थानाध्यक्ष ने बताया कि विवाहिता की हत्या हुई है या आत्महत्या है. इसकी तहकीकात की जा रही है. फिलहाल बांका पुलिस विषहरा गांव पहुंचकर घरवालों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा जा रहा है