बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: पिस्तौल की नोंक पर CSP संचालक से सवा दो लाख की लूट - लूट

जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के कुशियारी इलाके में दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 2 लाख 25 हजार लूट लिए.

banka
banka

By

Published : Jun 24, 2020, 10:54 PM IST

बांका: जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. अपराधी लगातार लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के कुशियारी का है. बुधवार की देर शाम बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 2 लाख 25 हजार लूट लिए.

ग्राहकों को भुगतान के लिए निकाली थी राशि
जानकारी के अनुसार कुशियारी के सीएसपी संचालक दिवाकर मांझी बौंसी स्थित बैंक से 2 लाख 25 हजार निकासी कर घर लौट रहे थे. तभी घात लगाए अपराधियों ने पिस्टल की नोंक पर उनसे सारे पैसे लूट लिए. इस मामले में पीड़ित दिवाकर मांझी ने बताया कि बुधवार की शाम पांच बजे कुशियारी पुल के पास अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया है.

भागने में सफल रहे अपराधी
सीएसपी संचालक ने बताया कि ग्राहकों को भुगतान के लिए बौंसी बैंक से कैश निकासी कर बाइक से घर लौट रहे थे. घर पहुंचने के कुछ ही दूर पहले बाइक सवार अपराधियों ने पीछा कर पिस्तौल की नोक पर 2 लाख 25 हजार रुपये छीन लिए. अपराधियों ने पिस्तौल से गोली भी चलायी. गोली उनके पैर को छूते हुए निकल गई. शोर मचाने पर अपराधियों ने बम विस्फोट कर भाग निकले. लोगों ने अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे.

थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज
बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि सीएसपी संचालक से प्राप्त आवेदन के आधार पर दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीएसपी संचालक राशि निकासी के बाद पुलिस प्रोटेक्शन लिया करता था. बुधवार को उसने पुलिस प्रोटेक्शन नहीं लिया. इसके बाद लूट हुई है. सीएसपी संचालक के द्वारा पुलिस प्रोटेक्शन नहीं लेना जांच का विषय है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details