बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में दर्दनाक सड़क हादसा... 2 की मौके पर मौत... एक की हालत गंभीर - बांका समाचार

बिहार के बांका में सड़क हादसे में बाइक सवार दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. घायल को गंभीर हालत में भागलपुर रेफर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

banka
banka

By

Published : Sep 28, 2021, 10:18 PM IST

बांका:बिहार के बांकाजिले के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत धोरैया-पंजवारा मुख्य मार्ग ( Road Accident In Banka ) पर मंगलवार की देर शाम एक अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे धोरैया अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर ( Bhagalpur ) रेफर किया गया है.

मृतक की पहचान भगालपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के भुड़िया गांव निवासी छट्ठो यादव के 21 वर्षीय राजीव कुमार एवं झारखंड ( Jharkhand ) के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के डांडे गांव निवासी 19 वर्षीय जीवेश कुमार के रूप में हुई है. जबकि घयाल की पहचान झारखंड के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के देवंधा गांव निवासी 24 वर्षीय परमेश्वर यादव रूप में हुई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में रफ्तार का कहर, डंपर ने मारी बाइक में टक्कर.. एक की मौत.. दो जख्मी

जानकारी के अनुसार, तीनों युवक राजीव कुमार, जीवेश कुमार एवं परमेश्वर यादव एक ही बाइक पर सवार होकर पोड़ैयाहाट के देवंधा गांव से सन्हौला भुड़िया लौट रहे थे. इसी बीच रिफायतपुर चूड़ा मिल के समीप रात के अंधेरे में एक अज्ञात वाहन ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतना भीषण था कि घटना घटनास्थल पर ही दो युवक राजीव कुमार एवं जीवेश कुमार की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, बाइक राजीव यादव चला रहा था. सिर में गंभीर चोट रहने के कारण दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी धोरैया थाना को दी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को अस्पताल लाया गया, जहां से भागलपुर रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- खेत में पड़ा मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप

हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी अर्जुन कुमार गुप्ता, अपर थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन की. प्रशिक्षु डीएसपी अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों युवक के शव को कब्जे में ले लिए गया है. कागजी कार्रवाई पूर्ण कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- राजधानी में गर्भवती महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, होश में न रहते हुए भी जकड़े रही आरोपियों के पैर

इधर सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि मृतक राजीव और घयाल परमेश्वर आपस मे ममेरा-फुफेरा भाई हैं. वहीं दो युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details