बांका: जिले के बांका थाना अंतर्गत भिलाई गांव में खाना बनाने के दौरान भीषण आग लग गई. जिसमें दो घर जलकर राख हो गए. आग इतनी भीषण थी कि घर का एक तिनका भी नहीं बचा. घरों में आग लगने से लाखों की सम्पत्ति का नुकसान हो गया. ऐसे में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
बांका: भीषण आग में दो घर जलकर राख, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि प्रफुल्ल राय और महेश राय के घर में आग लग जाने की वजह से सारा सामान जलकर राख हो गया. आग की वजह से दोनों परिवारों को आर्थिक रूप से भी काफी नुकसान हुआ है.
फायर बिग्रेड की ली गई मदद
पीड़ित प्रफुल्ल राय ने बताया कि घर में उनकी पत्नी खाना बना रही थी. इसी दौरान चूल्हे से एक चिंगारी निकली और घर में आग पकड़ ली. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पास के एक घर को भी अपने आगोश में ले लिया. आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन काबू पर नहीं पाया जा सका. ग्रामीणों ने आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ग्रामीणों ने की मुआवजा देने की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि प्रफुल्ल राय और महेश राय के घर में आग लग जाने की वजह से सारा सामान जलकर राख हो गया. आग की वजह से दोनों परिवारों को आर्थिक रूप से भी काफी नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से दोनों पीड़ितों के परिवार के भरण-पोषण के लिए तत्काल मुआवजा देने की मांग की है. बहरलहाल ग्रामीणों ने अपने स्तर पर पीड़ित परिवार को भोजन और कपड़ा मुहैया कराया है.