औरंगाबाद: लोकसभा चुनाव 2019 में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. एक साथ सभी प्रखंडों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्वीप उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके लिए लगभग 50 हजार महिलाओं को एक साथ मतदान करने की शपथ दिलाई गई. साथ ही हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत हुई.
DM ने क्या कहा
जिले में चुनाव अभियान जोर पकड़ने लगा है. नैतिक मतदान करने एवं जागरुकता के संबंध में 50 हजार से अधिक महिलाओं द्वारा एक साथ लिया गया. यह शपथ रिकॉर्ड के रूप में स्थापित हो गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि संभवतः यह अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है कि जब इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं ने मतदान करने के लिए शपथ ली है.
ऐसा होगा स्लोगन
उन्होंने यह भी बताया कि यह भी विचार किया जा रहा है कि इस रिकॉर्ड को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया जाए. इस पहल में वृहद हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी की गई है जिस पर लगभग ढाई लाख महिलाओं से हस्ताक्षर लिए जाऐेंगे. जिसका स्लोगन है 'कोई मतदाता छूटे नहीं' है.