बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शत-प्रतिशत वोटिंग के लिए 50 हजार महिलाओं ने ली शपथ, रिकॉर्ड दर्ज कराने की तैयारी - world record

यह अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस अभियान को शत-प्रतिशत फलीभूत करने के लिए जिला प्रशासन संकल्पित है. प्रखंड स्तर, पंचायत स्तर एवं बूथ स्तर पर विशेष टीम का गठन करके जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

By

Published : Mar 19, 2019, 3:16 PM IST

औरंगाबाद: लोकसभा चुनाव 2019 में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. एक साथ सभी प्रखंडों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्वीप उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके लिए लगभग 50 हजार महिलाओं को एक साथ मतदान करने की शपथ दिलाई गई. साथ ही हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत हुई.

जिलाधिकारी

DM ने क्या कहा
जिले में चुनाव अभियान जोर पकड़ने लगा है. नैतिक मतदान करने एवं जागरुकता के संबंध में 50 हजार से अधिक महिलाओं द्वारा एक साथ लिया गया. यह शपथ रिकॉर्ड के रूप में स्थापित हो गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि संभवतः यह अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है कि जब इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं ने मतदान करने के लिए शपथ ली है.
ऐसा होगा स्लोगन
उन्होंने यह भी बताया कि यह भी विचार किया जा रहा है कि इस रिकॉर्ड को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया जाए. इस पहल में वृहद हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी की गई है जिस पर लगभग ढाई लाख महिलाओं से हस्ताक्षर लिए जाऐेंगे. जिसका स्लोगन है 'कोई मतदाता छूटे नहीं' है.

अन्य विभाग कर रहे मदद
जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान को शत-प्रतिशत फलीभूत करने के लिए जिला प्रशासन संकल्पित है. इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, जीविका, बैंक, कृषि विभाग और अन्य विभागों की मदद ली जा रही है.

दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था
जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले तीन चुनाव से मात्र 50 से 51% ही वोटिंग हो रही है. इस बार शत प्रतिशत वोटिंग कराने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें दिव्यांगजनों को अलग से बूथ पर पहुंचाने के लिए विशेष सुविधा दी जाएगी. ज्ञात हो सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तर, पंचायत स्तर एवं बूथ स्तर पर विशेष टीम का गठन करके जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details