बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए अरवल में शुरू हुई पूजा - अरवल में कोरोना वायरस

अरवल में कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी को भगाने के लिए स्थानीय लोगों ने पूजा शुरू कर दिया है. लोगों की मानें तो पूजा के बीच प्रधानमंत्री की ओर की गई अपील सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत ध्यान रखा जाएगा. साथ ही एक-दूसरे से 1 मीटर की दूरी बना कर रहेंगे.

कोरोना से निपटने के लिए अरवल में शुरू हुई पूजा
कोरोना से निपटने के लिए अरवल में शुरू हुई पूजा

By

Published : Mar 26, 2020, 4:54 PM IST

अरवल: पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर काफी सतर्कता बरत रहा है. देश में पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया गया है. तो वहीं, दूसरी तरफ अरवल जिले के रामपुर चाय गांव के निवासी इस महामारी से निपटने के लिए भगवान की पूजा कर रहे हैं. इन लोगों की ओर से कोरोना से लड़ने के लिए पाठ किया जा रहा है.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा विशेष ध्यान
जिले के रामपुर चाय गांव में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पूजा-पाठ शुरू की गई है. कोरोना जैसी गंभीर महामारी को भगाने के लिए स्थानीय लोगों ने पूजा शुरू किया है. लोगों की मानें तो पूजा के बीच प्रधानमंत्री की ओर की गई अपील सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत ध्यान रखा जाएगा. साथ ही एक-दूसरे से 1 मीटर की दूरी बना कर रहेंगे.

लोगों को किया जा रहा जागरुक
आराधना करते हुए लोगों ने बताया कि हमारे देश से कोरोना जैसी महामारी को भगाने के लिए भगवान की आराधना जरूरी है. साथ ही स्थानीय लोगों की ओर से सभी को घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है. साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरुक भी किया जा रहा है. ताकि इस गंभीर बीमारी को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details