अरवल: जिले के कलेर प्रखंड के शिवपुर और जमुहारी गांव को जिलाधिकारी ने पूरी तरह से सील कर दिया है. रविवार को कोरोना की दो पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए कार्रवाई की. डीएम रवि शंकर चौधरी ने सोमवार को स्वयं गांव जाकर इसे पूरी तरह से सील कर दिया. डीएम ने बताया कि दोनों गांव में आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
प्रशासन हुआ चौकन्ना
डीएम ने यह भी कहा कि पूरे गांव को सेनेटाइज किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही मेडिकल टीम की भी तैनाती की गई है. घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी. वैसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है जो इनके संपर्क में आए थे. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाने के लिए लोगों को लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करना होगा. साथ ही मास्क लगाना और नियमित रूप से हाथ को साफ करना जरूरी हो गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक जितने लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वे लोग अन्य और लोगों से मिले हैं. उन सभी को चिन्हित किया जा रहा है.
सभी गांव को किया गया सील
अरवल जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना के चार मामले आए हैं. पहला मामला जिले के कुर्था प्रखंड के सिमुआर गांव का है. वहीं रविवार को तीन मामले आए, जिसमें कलेर प्रखंड के दो और अरवल के सदर प्रखंड से एक मामला पाया गया. उन्होंने कहा कि सभी गांवों को एतिहात के तौर पर पूरी तरह से सील कर दिया गया है.