बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कानून का पाठ पढ़ाने वाले कर रहे कानून का उल्लंघन, निजी वाहनों का व्यावसायिक तरीके से हो रहा इस्तेमाल - Arwal News

कानून का डंडा चलाने वाले ही कानून की धज्जियां उड़ा रहे है. मामला अरवल जिला प्रशासन से जुड़ा हुआ है.

निजी वाहन

By

Published : Feb 1, 2019, 8:22 AM IST

Updated : Feb 4, 2019, 6:16 PM IST

अरवलः जनता को कानून का पाठ पढ़ाने वाले खुद नियमों का उल्लंघन कर रही है. ऐसा ही मामला अरवल में देखने को मिल रहा है. यहां प्रशासन प्राइवेट वाहनों को किराए पर लगाकर मोटी कमाई कर रहा है. लेकिन इस ओर विभाग के अफसरों का कोई ध्यान नहीं है.

जिला प्रशासन भारी संख्या में निजी वाहनों का प्रयोग व्यवसायिक तरीके कर रहा है. यही नहीं इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा वाहन मालिकों को मोटी रकम भी भाड़े के रूप में दी जाती है. जबकि परिवहन विभाग की मानें तो प्राइवेट नंबर की गाड़ी को भाड़े पर रखना कानूनन जुर्म है. किसी भी स्तर पर प्राइवेट गाड़ी को व्यवसायिक तरीके उपयोग करना अपराध है.

जाकारी देते परिवहन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार

इसके बावजूद लोग निजी वाहन खरीदकर सवारी वाहन के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. इसे सरकारी संस्थानों से लेकर औद्योगिक संस्थानों तक जमकर प्रयोग किया जा रहा है. जो सरकार को प्रति माह करीब दस लाख रुपये की टैक्स की चपत लगा रहे हैं. परिवहन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, संबंधित पदाधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा एवं नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 4, 2019, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details