अरवलः जिला अनुमंडल में बुधवार को सभी कर्मचारी कार्यालय में नए एसडीएम को देखकर हतप्रभ हो गए. बिहार मैट्रिक परीक्षा की थर्ड टॉपर जूली कुमारी को अनुमंडल पदाधिकारी ने एक दिन के लिए एसडीएम बनाकर प्रोत्साहित किया. इससे जूली ने काफी गौरवान्वित महसूस किया.
1 दिन की एसडीएम
बैदराबाद गांव की रहने वाली जूली कुमारी ने 1 दिन के एसडीएम के कार्यकाल में लोगों की समस्या को काफी गंभीरता से सुना. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह ने लोगों की समस्या को समझाने और उसके निवारण में जूली की मदद की.
समाज को संदेश
अरवल की बेटी जूली ने मैट्रिक की परीक्षा मे पूरे राज्य में तीसरा स्थान पाकर जिले का नाम रोशन किया है. उसे प्रोत्साहन देने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह ने इस सकारात्मक कदम से समाज को एक अच्छा संदेश देने का प्रयास किया.