बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल में एक साथ पांच दुकानों में चोरी, सड़क पर उतरे दुकानदार - पहुंची मेहंदिया पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया

अरवल के बेलसर बाजार में एक साथ पांच दुकानों में चोरी की वारादात से दुकानदारों में आक्रोश है. गुस्साए दुकानदारों ने पटना औरंगाबाद एनएच 139 को जाम कर दिया. भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारियों नें पुलिस गस्ती बढ़ाया जाने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.

xx
xx

By

Published : Jan 9, 2022, 5:14 PM IST

अरवलःहाल के दिनों में बिहार के अरवल में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. आये दिन कभी मेहंदिया के तो कभी बेलसार के दुकानों में चोरी की घटनाएं हो रही है. शनिवार की देर रात बेलसर बाजार में चोरों ने एक साथ पांच दुकानों में चोरी (Theft in Many Shops at Arwal) की है. इन दुकानों का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान चोर अपने साथ ले गये. बेलसार बाजार के पास गुस्साए दुकानदारों ने पटना औरंगाबाद एनएच 139 को जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने मेहंदिया पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पहली बार मौके पर पहुंची मेहंदिया पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. दोबारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारियों नें पुलिस गस्ती बढ़ाया जाने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटाया गया.

ये भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिविटी रेट में बिहार टॉप 5 राज्यों में शामिल, 24 घंटे में 4526 संक्रमित, दो की मौत

एक साथ पांच दुकानों में चोरी से दुकानदार भयभीत हैं. मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने स्टूडियो, साइबर कैफ, प्रदूषण जांच घर सहित दो वेल्डिंग की दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दुकानदारों के अनुसार चोर अपने साथ दस लाख रुपए मूल्य की संपत्ति ले गये. रविवार की सुबह जब आसपास के दुकानदार अपनी-अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो कई दुकानों का ताला टूटा हुआ था. मौके से कई लोगों ने दुकान के मालिकों को सूचना दी. पीड़ित दुकानदार धनंजय मिश्रा और चंदन कुमार मेहंदिया थाने की पुलिस को घटना सूचना दी.

ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर कोरोना विस्फोट: निजी विमान कंपनी के 8 कर्मचारी और 4 यात्री मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप

लगातार घट रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिखा रहा है. लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि एनएच पर 139 पर पुलिस गश्ती के नाम खानापूर्ति करती है. इस कारण से बेलसार सहित अन्य बाजारों में चोरी की घटनाएं हो रही है. घटना की सूचना पर मेहंदिया थाना अध्यक्ष अमित कुमार पहुंचे. थाना अध्यक्ष ने दुकानदारों को आश्वासन देते हुए कहा कि छानबीन की जा रही है. जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि चोरी की घटना पर रोक लगाने के लिए बेलसार बाजार में दो चौकीदारों की तैनाती की जायेगी.

ये भी पढ़ें: JDU के साथ नजदीकियां बढ़ाने को बेचैन RJD! क्या कर पाएगी सियासी 'खेला'?

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details