अरवलःहाल के दिनों में बिहार के अरवल में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. आये दिन कभी मेहंदिया के तो कभी बेलसार के दुकानों में चोरी की घटनाएं हो रही है. शनिवार की देर रात बेलसर बाजार में चोरों ने एक साथ पांच दुकानों में चोरी (Theft in Many Shops at Arwal) की है. इन दुकानों का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान चोर अपने साथ ले गये. बेलसार बाजार के पास गुस्साए दुकानदारों ने पटना औरंगाबाद एनएच 139 को जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने मेहंदिया पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पहली बार मौके पर पहुंची मेहंदिया पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. दोबारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारियों नें पुलिस गस्ती बढ़ाया जाने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटाया गया.
ये भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिविटी रेट में बिहार टॉप 5 राज्यों में शामिल, 24 घंटे में 4526 संक्रमित, दो की मौत
एक साथ पांच दुकानों में चोरी से दुकानदार भयभीत हैं. मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने स्टूडियो, साइबर कैफ, प्रदूषण जांच घर सहित दो वेल्डिंग की दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दुकानदारों के अनुसार चोर अपने साथ दस लाख रुपए मूल्य की संपत्ति ले गये. रविवार की सुबह जब आसपास के दुकानदार अपनी-अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो कई दुकानों का ताला टूटा हुआ था. मौके से कई लोगों ने दुकान के मालिकों को सूचना दी. पीड़ित दुकानदार धनंजय मिश्रा और चंदन कुमार मेहंदिया थाने की पुलिस को घटना सूचना दी.
ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर कोरोना विस्फोट: निजी विमान कंपनी के 8 कर्मचारी और 4 यात्री मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप