अरवल: बिहार में फिर से लॉकडाउन की अवधि 6 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. इसे लेकर डीएम रवि शंकर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. जिले में लॉकडाउन के दिशा निर्देश का अनुपालन कराने के लिए सख्ती बढ़ा दी गई है.
अरवल: लॉकडाउन की अवधि बढ़ने से जिले में बढ़ाई गई सख्ती
कोरोना महामारी को देखते हुए बिहार सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 6 सितंबर तक बढा दी गई है. इसे लेकर डीएम रवि शंकर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जिले में बढ़ाई सख्ती.
अरवल
कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ते दायरे को कम करने के उद्देश्य व्यापक प्रयास किए जाने की जरूरत है. कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से सख्त नजर आ रही है. जिले में जांच के दायरे को बढ़ाया गए हैं. वहीं, दूसरी मास्क के उपयोग के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने का सख्त निर्देश दिया गया है.
- लॉकडाउन अवधि 6 सितंबर तक बढ़ा दी गई है.
- लॉकडाउन को लेकर डीएम रवि शंकर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई.
- मास्क का उपयोग के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने का सख्त निर्देश दिया गया है.
- कोरोना के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का अनुपालन पूरी सख्ती से करना होगा.