बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: कोविड-19 को लेकर एसडीएम ने की बैठक, दिए कई निर्देश - अरवल एसडीएम ने की बैठक

अरवल में एसडीएम किरण सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन लोगों का राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं है, उसे रद्द कर दिया जाएगा.

sdm meeting regarding corona virus in arwal
sdm meeting regarding corona virus in arwal

By

Published : May 16, 2020, 10:10 PM IST

अरवल: शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह ने कार्यालय कक्ष में बैठक की. बैठक में जिले के सभी आपूर्ति अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि लॉक डाउन से उत्पन्न परिस्थिति के बाद राज्य सरकार की ओर से प्रति राशनकार्ड धारियों को एक हजार रुपये देना निश्चित हुआ है. लेकिन अरवल में 9 हजार 445 राशन कार्ड धारी ऐसे हैं, जिनका आधार कार्ड और बैंक अकाउंट अपडेट नहीं हो रहा है.

उन्होंने कहा कि राशनकार्ड धारियों की ओर से आधार कार्ड और बैंक खाता संबंधित पदाधिकारी को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. एसडीएम ने कहा कि इसके बारे में बार-बार अधिकारियों के माध्यम से उन्हें सूचित किया जा रहा है.

रद्द किया जाएगा राशन कार्ड
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि लगातार सूचना देने के बाद भी राशन कार्ड धारी ना तो अपने डीलर, ना ही संबंधित अधिकारियों के पास आधार कार्ड और राशन कार्ड जमा कर रहे हैं. ऐसे में सरकार की ओर से दिए जाने वाले एक हजार रुपये की राशि उन्हें नहीं मिल पाएगी. उन्होंने कहा कि 9 हजार 445 राशन कार्ड धारी ऐसे हैं, जिनका राशन कार्ड में परिवार के किसी व्यक्ति का आधार लिंक नहीं है. ऐसे राशन कार्ड को अयोग्य मानते हुए विभागीय नोटिस देने के बाद रद्द कर दिया जाएगा.

बैठक में मौजूद अधिकारी

पॉस मशीन से राशन का उठाव
एसडीएम ने कहा कि संदेह है कि इस तरह के राशन कार्ड से लोग गलत तरीकों से राशन का उठाव कर रहे हैं. हालांकि जिले में सभी जगह पॉस मशीन से राशन का उठाव किया जा रहा है. लेकिन देशव्यापी लॉक डाउन के कारण फिलहाल कुछ डीलर ऐसे भी राशन वितरित कर रहे हैं. एसडीएम ने कहा कि जिले में शतप्रतिशत राशनकार्ड धारियों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. लेकिन 9 हजार 445 ऐसे राशनकार्ड धारी सामने आए हैं, जिनके परिवार में किसी भी सदस्य का आधार कार्ड अपलोड नहीं है.

सभी राशनकार्ड धारियों को अनुमंडल कार्यालय की ओर से नोटिस देते हुए आधार कार्ड और बैंक खाता अपडेट करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन समय रहते राशन कार्ड धारियों की ओर से आधार कार्ड या बैंक खाता अपडेट नहीं किया गया, तो इसे अवैध मानते हुए राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details