अरवल:जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो गई है. लेकिन जिला प्रशासन इसको लेकर कोई भी लापरवाही बरतना नहीं चाह रही है. इसी क्रम में सोमवार की सुबह जिलाधिकारी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान व मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें बिना मास्क पहने लोगों से 50 रुपए जुर्माना वसूला गया और उन्हें मुफ्त मास्क दिया गया. वहीं दूसरी ओर संक्रमण की जांच के लिए स्वास्थ्य कर्मी लोगों को प्रेरित करने के लिए घर-घर पहुंचे.
प्रशासनिक स्तर से किया जा रहा है जागरूक
यह अभियान का संचालन जिला मुख्यालय के साथ-साथ कुर्था बाजार में भी किया गया. कभी कोरोना हॉट स्पॉट के रूप में विकसित कुर्था बाजार में फिलहाल स्थिति बेहतर है लेकिन कोरोना के चेन को तोड़ने की पूरी कवायद प्रशासनिक स्तर पर की जा रही है. प्रशासनिक स्तर पर पहल किए जाने से लोग जागरूक किया जा रहा है. वहीं लोगों को घर से बाहर निकलते समय मास्क के उपयोग, सोशल डिस्टेंस का अनुपालन समेत अन्य कई जरूरी दिशा निर्देशों को बताया जा रहा है.