अरवलःदेश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सोनिया गांधी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जैसे शख्सियतों की कोविड टेस्ट बिहार में (PM Modi And Priyanka Chopra Covid test in Arwal) की गई है. जी हां, आरटीपीसीआर जांच का यह फर्जीवाड़ा बिहार के अरवल जिले के करपी पीएचसी में (Fraud in Covid RT PCR Test In Arwal) हुआ है. मामला उजागर होते ही अधिकारी टेंशन में आ गए हैं.
इसे भी पढ़ें- भैंस चोरी की शिकायत लेकर जनता दरबार पहुंची महिला, मिलने से रोका गया
इस फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मामले में संज्ञान लिया है.
"स्वास्थ्य विभाग के ध्यान में विषय आने के बाद तुरंत वहां के चिकित्सा पदाधिकारी ने कार्रवाई की. जो डाटा एंट्री ऑपरेटर था, उसे सेवा से बाहर किया गया है. उसपर कानूनी कार्रवाई की गई है. आगे भी जिस कार्रवाई की जरुरत होगी, वो की जाएगी. हमने अरवल के जिलाधिकारी से बात की है. जिले के और भी जो अन्य अस्पताल हैं, उनसब की भी जांच करने का निर्देश दिया गया है. यह तकनीकी चीजें हैं. किसी भी काम में जिस व्यक्ति को लगाया जाता है, जरुरी है कि वह पूरी गंभीरता से काम करे. अगर किसी तरह की त्रुटि पाई जाती है, तो उसपर कार्रवाई की जाती है."- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार
दरअसल, करपी पीएचसी में कोविड की आरटीपीसीआर जांच कराने वाले लोगों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, (PM Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Actress Priyanka Chopra) जैसे लोगों के नाम शामिल हैं. मामला उजागर होने के बाद दो डाटा ऑपरेटरों को नौकरी से हटा दिया गया है. हटाए गए ऑपरेटरों का कहना है कि स्वास्थ्य प्रबंधक के दबाव में उन लोगों ने ऐसा किया.