अरवल: बिहार के अरवल जिले के मेहंदिया थाना अंतर्गत इन्जोर पंचायत के मुखिया विनय पटेल पर फायरिंग (Firing On Injore Panchayat Mukhiya In Arwal ) का एक मामला आया था. मामले में एक आरोपी जेल जा चुका है. अब इसी मामले में इन्जोर पंचायत के मुखिया विनय पटेल को ही पुलिस ने जेल भेज दिया (Injore Mukhiya Sent Jail In Arwal) है. मुखिया पर आरोप है उन्होंने हथियार के लाइसेंस और बॉडीगार्ड के लिए अपने ऊपर फर्जी तरीके से फायरिंग करावायी और एक निर्दोष व्यक्ति को जेल भेजवाया.
क्या है मामलाःजनवरी 2022 में मेहंदिया थाना अंतर्गत इन्जोर पंचायत के मुखिया विनय पटेल की गाड़ी पर अचानक बाइक सवार अपराधियों की ओर से हमले का मामला आया था. गोलीबारीकी इस घटना में मुखिया के भांजे मुकेश पटेल गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. हमले में मुखिया विनय पटेल भी मामूली रूप से जख्मी हो गए थे, सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया था. मुखिया ने उस समय बताया था कि वह अपने पंचायत के कार्य से कलेर प्रखंड जा रहे थे. तभी उन पर अपराधियों ने फायरिंग कर दिया. मुखिया ने एक व्यक्ति को आरोपी भी बनाया था, आरोपी को पुलिस जेल भेज चुकी है.
हमले के 2 सप्ताह के बाद मुखिया ने डीएम को हथियार के लिए दिया था आवेदनःघटना के बाद महज 2 सप्ताह के बाद इंजोर पंचायत के मुखिया विनय पटेल ने जिला पदाधिकारी को हथियार के लाइसेंस के लिए आवेदन दिया. मुखिया पर हमला मामला और हथियार लाइसेंस के आवेदन की एएसपी रोशन कुमार ने गहना से जांच शुरू की ताकि मुखिया पर फिर से हमला न हो. मुखिया हथियार लाइसेंस के लिए जिला प्रशासन पर कई नेताओं से दबाव बना रहे थे. इसे देखकर पुलिस ने कई बिंदुओं पर उनके इतिहास खंगालने शुरू किये, ताकि आवेदन का जल्द निपटारा हो सके. पुलिस ने जब मुखिया का इतिहास खंगालना शुरू किया तो कई चौंकाने वाली बातों के बारे में पता चला.