अरवल:वैश्विक महामारी कोरोना का दंश झेल रहे लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार जागरुक कर रही है. जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों से जहां-तहां न थुकने की सलाह देते हुए कड़ी चेतावनी भी दे रही है. वहीं, तंबाकू नियंत्रणा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने स्वास्थ्य कर्मचारी को जिले के सभी सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर चिपकाते हुए तंबाकू का सेवन नहीं करने का अपील किया है.
कोरोना वायरस के संक्रमण से आम लोगों को बचाने के लिए जिला तंबाकू नियंत्रण के एक नया अभियान चलाया जा रहा है. तंबाकू नियंत्रण अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि शहर के प्रमुख जगहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग- पोस्टर लगाकर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने का अपील किया जा रहा है. वहीं, जहां-तहां से खतरों के प्रति जागरुक किया जा रहा है. जिला को तंबाकू मुक्त मॉडल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रयास कर रही है.