अरवल: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए सरकार ने पूरे बिहार में लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया था. इस आदेश का प्रदेश में मिलाजुला असर देखने को मिला है. लॉक डाउन के दूसरे दिन अरवल में जिला प्रशासन सड़को पर नजर आई. प्रशासन में बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को समझाते हुए कहा कि 'जान है तो जहान है,सतर्क रहिए घर पर रहिए'. जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियो ने लोगों से घरों में रहने की अपील की. बता दें कि जिला पुलिस ने लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए अरवल की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया है.
अरवल: लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने चलाया जागरूकता अभियान - arwal
कोरोना को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने पूरे बिहार में लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया है. ऐसे में लॉक डाउने के दुसरे दिन जिला प्रशासन ने जिले के प्रमुख सड़क मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. जिला पुलिस इसको लेकर पूरे जिले में लगातार जागरूकता अभियान भी चला रही है.
जिला प्रशासन ने की लोगों से अपील
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार ने लॉक डाउन को बेवजह लागू नहीं किया है. यह वायरस एक महामारी है. भीड़भाड़ वाले स्थान पर इसकी फैलने की ज्यादा आशंका रहती है. इसलिए लोग घर में रहें और सुरक्षित रहें.लॉक डाउन का मतलब लोगों को समझाया जा रहा है. कुछ लोग बेवजह ही सड़कों पर वाहनों से घूम रहे हैं. ऐसे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि कोरोना के खतरे से निपटने के लिए जिला पुलिस सड़कों पर लगातार वाहन चेकिंग अभीयान चला रही है.
बिहार में जारी है हाई अलर्ट
गौरतलब है कि कोरोना को हराने के लिए प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार ने पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी किया है. कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए नीतीश कुमार ने रविवार को पूरे प्रदेश में लॉक डाउन की घोषणा भी की. बावजूद प्रदेश की कई जिलों में लोग बेपरवाही से सड़कों पर घुमते नजर आए. ऐसे लोगों पर सीएम ने सख्ती से कार्रवाई करने का आदेश दिया है. लॉक डाउन को लेकर राजधानी पटना समेत कई जिलों में पुलिस ने सख्त रूख अपनाना शुरू कर दिया है. बेवजह बाहर घुम रहें लोगों के वाहनों को जब्त किया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस लोगों को रोककर पूछ रही है कि आप सड़क पर क्यों है. लोगों को लॉक डाउन के बारे में समझाया जा रहा है. ईटीवी भारत भी आपसे अपील करता है कि अगर कोई इमरजेंसी ना हो तो आप भी सड़क पर ना निकलें. पूरी तरह घर में रहें ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके और अन्य लोगों में भी यह संक्रमण ना फैले.