अरवल:जिले के करपी थाना अंतर्गत शहर तेलपा बाजार में विशेष अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की टीम शराब जांच करने पहुंची थी. तभी कथित रूप से शराबियों ने शहर तेलपा बाजार में अचानक हमला (Drunkard attack on excise team in Arwal) बोल दिया. इस घटना में होमगार्ड का एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. वहीं उत्पाद विभाग की कई गाड़ियों को भी क्षति पहुंचाई गई.
इसे भी पढ़ेंः रोहतास में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं का हमला, दो SI घायल
तेलपा-जहानाबाद पथ को जाम कियाः किसी प्रकार उत्पाद विभाग की टीम शराबियों से जान बचाकर भागने में सफल रहे. इस घटना में कई ग्रामीणों के भी घायल होने की सूचना है. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने तेलपा-जहानाबाद पथ को बाजार में जाम कर दिया. वे उत्पाद विभाग की टीम पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. स्थानीय लोगों की मानें तो उत्पाद की टीम ने लोगों को बेवजह बेरहमी से पीटा, जिसको लेकर लोगों ने सड़क जाम किया.
इसे भी पढ़ेंः शेखपुरा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, पुलिस ने हवाई फायरिंग कर भीड़ को खदेड़ा
जाम से लोग रहे परेशानः रोड जाम किये जाने की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. वे जाम कर रहे लोगों काे समझाने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान लोग उत्पाद विभाग की टीम पर गंभीर आराेप लगाते हुए वरीय अधिकारियों काे बुलाने की मांग पर अड़े थे. जाम के दौरान अफरातफरी मची रही. इस दौरान आम लोगों काे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.