अरवल: जिले के मुख्य इनडोर स्टेडियम में 70 वां वन महोत्सव मनाया गया. जिला अधिकारी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया. इस मौके पर जिले के विधायक रवीद्र सिंह, कुर्था विधायक सत्यमेव कुशवाहा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान डीएम ने लोगों को वन संरक्षण की कई बातें कही. साथ ही लोगों से पेड़ लगाने की अपील की.
अरवल: वन महोत्सव के मौके पर एक लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य, लोगों से वृक्षारोपण की अपील - वृक्षारोपण
मनरेगा और अन्य योजनाओं के तहत वृक्षारोपण किया जाएगा. इस दौरान 15 अगस्त तक प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से एक लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
एक लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य
सभा को संबोधित करते हुए डीएम रवि शंकर चौधरी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसके बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. उन्होंने अरवल-औरंगाबाद वन विभाग को इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन एक अच्छी पहल है. डीएम रवि शंकर चौधरी ने कहा कि मनरेगा और अन्य योजनाओं के तहत वृक्षारोपण किया जाएगा. इस दौरान 15 अगस्त तक प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से 1 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
पेड़ लगाने से होगा जीवन सुरक्षित
वन महोत्सव के उद्घाटन के बाद समारोह को अरवल विधायक रवींद्र सिंह ने सभी को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज प्रकृति के प्रकोप से बचने के लिए वृक्षारोपण जरूरी हो गया है. कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ की स्थिति पनप रही है. विधायक ने कहा कि अगर जीवन को सुरक्षित रखना है तो पेड़ लगाना जरुरी है.
वहीं, जेडीयू के विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने कहा कि इंसान को जीवन से मरण तक पेड़ों की आवश्यकता पड़ती है. आज बड़े पैमाने पर वृक्षों की कटाई हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर पर्यावरण को बचाना है तो पेड़ों को कटने से रोकना पड़ेगा. साथ ही पेड़ लगाने के प्रति लोगों को जागरुक भी करना होगा. इस दौरान जिले के डीएम रवि शंकर चौधरी, जेडीयू विधायक सत्यदेव कुशवाहा, स्थानीय विधायक रवीन्द्र सिंह, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार और अरवल के अनुंडल पदाधिकारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.