बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले एक्शन में SP, बोले - वोटर लिस्ट से हटेगा फरार वारंटियों का नाम - भयमुक्त

जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में प्रेस वार्ता की.अरवल से जुड़े सभी सीमाओं पर गाड़ियों की सघन जांच की जा रही है.

जिला पदाधिकारी रवि शंकर

By

Published : Mar 30, 2019, 10:50 PM IST

अरवल: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इस संबंध में जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में प्रेस वार्ता की.

जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन काफी सजग है. अरवल से जुड़े सभी सीमाओं पर गाड़ियों की सघन जांच की जा रही है. डीएम ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी कड़ी कार्रवाई किए जा रही हैं. अब तक आचार संहिता उल्लंघन के मामले में चार प्राथमिकी दर्ज कराए गए हैं.

भयमुक्त चुनाव कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती
उन्होंने बताया कि अरवल जिले में भयमुक्त चुनाव कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी. जिला पदाधिकारी ने कहा कि अरवल जिला में शस्त्रों का सत्यापन किया जा चुका है. अरवल जिले में कुल 559 शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी है. अब तक 497 शस्त्र का सत्यापन कराया जा चुका है. जिले में सभी जिले के तहत कुल 8 शिकायतें प्राप्त हो गई है. जिसका निष्पादन करा दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद

आठ लोगों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अरवल जिला के पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि अरवल पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर समाज में भय फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. अब तक आठ लोगों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि यह संख्या और भी बढ़ सकता है. उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति के पास ₹50000 से अधिक पाए जाने पर पैसे जप्त कर उसके संबंध में आवश्यक प्रमाण मांगे जाएंगे.

जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की प्रेस वार्ता

जिले के विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अरवल के दोनों वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है. शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव के लिए अरवल जिले के विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. डीएम ने बताया कि अरवल जिले में 5 मतदान केंद्रों को आवश्यक कारणों से बदला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details