अरवल:जिले में आए प्रवासी मजदूरों को जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी और एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर फिरोज अहमद ने कोविड-19 से बचाव के बारे में समझाया. साथ ही मजदूरों से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने की अपील की.
बता दें कि जिले के करपी प्रखंड मुख्याल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में जिलाधिकरी और एनडीआरएफ की टीम प्रवासी मजदूरों से मिलने पहुंची थी. इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में आप लोगों को भलाई के लिए रखा गया है. ये कोई जेल नहीं है जो जबरदस्ती रखा गया है. क्वॉरेंटाईन सेंटर में मजदूरो को रखने के पीछे का कारण उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण का कई दिनों के बाद पता चलता है. इसीलिए आपको एहतियात के तौर पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है.