अरवल: जिले के तेलपा बाजार में जन वितरण प्रणाली के विक्रेता अरुण चौधरी को अपराधियों को गोली मार गंभीर रुप से घायल कर दिया है. हालांकि, इस घटना के बारे में ज्यादा बताने से पुलिस परहेज कर रही है. बहरहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
अरवल में डीलर को अपराधियों ने मारी गोली - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
जानकारी मिलते ही पुलिस ने आनन-फानन में डीलर के घर पहुंची. गंभीर रूप से घायल अरुण चौधरी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने जांच के क्रम में घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है.
पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. गंभीर रूप से घायल अरुण चौधरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि, पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के पहले ही सभी आरोपी फरार हो चुके थे.
घायल डीलर खतरे से बाहर
एसपी ने बताया कि गोली मारने की घटना को किसने अंजाम दिया है यह घायल अरुण चौधरी के बयान के बाद ही पता चल पाएगा. पुलिस गंभीर रूप से घायल अरुण चौधरी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है. डॉक्टरों के अनुसार वह खतरे से बाहर हैं. एसपी के मुताबिक घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है. शीघ्र ही गोली मारने वाले अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.