बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: कम्युनिटी पुलिसिंग से होगा क्राइम कंट्रोल, पुलिस ने छेड़ा अभियान - कम्युनिटी पुलिसिंग

लोगों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि पुलिस का काम अपराधियों को पकड़ना है. लेकिन, अपराध को कम करने के लिए जनता और पुलिस के बीच आपसी सामंजस्य जरूरी है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 20, 2019, 8:11 AM IST

अरवल: जिले में जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए अरवल पुलिस ने अभियान छेड़ा है. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने जिले के तेलपा मुख्यालय में कई गांवों के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को बुलाकर वार्ता की. उन्होंने कहा कि अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जनता का जागरूक और सजग होना जरूरी है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

जनता और पुलिस के बीच आपसी सामंजस्य जरूरी
लोगों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि पुलिस का काम अपराधियों को पकड़ना है. लेकिन, अपराध को कम करने के लिए जनता और पुलिस के बीच आपसी सामंजस्य जरूरी है. पुलिस में काम करने वाले भी समाज के ही लोग होते हैं. पुलिस और पब्लिक कम्युनिटी के तहत कार्य करेगी तो समाज में अच्छा संदेश जाएगा.

कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीण

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों की होगी काउंसिलिंग
पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि अरवल पुलिस कुछ ही दिनों में एक नया कांसेप्ट लाने की तैयारी में है. जिसके तहत समाज के सभी वर्ग के बच्चे जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं, उनके लिए काउंसलिंग मुहैया कराई जाएगी. मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि जिले के कई थानों से अपेक्षित सहयोग मिल रहा है. पुलिस अपने स्तर से अच्छा काम कर रही है.

बहरहाल, अरवल पुलिस की यह पहल आमजनों में चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की पहल सराहनीय है. छात्रों के लिए इस तरह का कार्य ग्रामीण इलाकों में शुरू होने से बच्चों में बौद्धिक विकास भी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details