बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली यात्रा: CM लारी में करेंगे तालाब का निरीक्षण, BPSC अध्यक्ष के घर करेंगे लंच - लारी गांव की स्थापना

जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत आगामी 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कुर्था प्रखंड के अहमदपुर हरना पंचायत के लारी गांव में आगमन होना है. इसको लेकर जिले के आला अधिकारी लारी गांव पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है.

Arwal
सीएम लारी में करेंगे तालाब का निरीक्षण

By

Published : Dec 17, 2019, 11:53 PM IST

अरवल:सूबे के मुखिया नीतीश कुमार अपने जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान अरवल जिले के लारी पहुंचकर कई कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे. सीएम लारी में बने बड़े तालाब जो करीब 400 साल पुराना है. उसका निरीक्षण करेंगे. इसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष शिशिर सिन्हा के घर लंच करेंगे. जिसे लेकर शिशिर सिन्हा के घर की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
स्थानीय लोगों की मानें तो सीएम शिशिर सिन्हा के घर तकरीबन 15 मिनट रुकेंगे. जिसे लेकर इनके पैतृक आवास पर भी बड़े पैमाने पर स्थानीय लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है. सीएम के आगमन को लेकर स्थानीय लोग काफी उत्साहित हैं. बता दें कि शिशिर सिन्हा के घर जाने वाली सड़क पर सुरक्षा के लिहाज से बैरकेटिंग की गई है. नीतीश कुमार की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए अरवल पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन कैंप कर रहे हैं.

जल जीवन हरियाली यात्रा के दैरान लारी पहुंचेंगे सीएम

तैयारियां पूरी हुईं पूरी
सीएम के जल जीवन हरियाली समीक्षा यात्रा के दौरान लारी पहुंचने से पहले उद्घाटन के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी सजधज कर तैयार हो गया है. साथ ही सीएम लारी गांव में एक बड़े पुस्तकालय का भी उद्घाटन करेंगे. ग्रामीणों के मुताबिक लारी गांव में बने तालाब का इतिहास काफी पुराना है. उन्होंने बताया कि 400 साल पहले लारी गांव की स्थापना हुई थी. इसके पहले से ही यह तालाब यहां मौजूद है. यह तालाब 46 बीघे में स्थित है. साथ ही कहा कि यह तालाब कई मायने में काफी महत्वपूर्ण है. इसका वाटर लेबल भी काफी ऊंचा है. जिससे पानी की समस्या उत्पन्न नहीं होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details