बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PDS दुकानदारों पर राशन बांटने में गड़बड़ी का लगा आरोप, दर्ज हुआ केस - arwal bdo kiran kumar singh

अरवल में पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी ने मामला दर्ज कराया है. बता दें कि पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ लगातार लोगों की ओर से शिकायत मिल रही थी.

अरवल
अरवल

By

Published : Apr 22, 2020, 10:50 AM IST

अरवल: कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लॉकडाउन जारी है. इस दौरान जरूरतमंद लोगों के लिए पीएम उत्थान योजना के तहत राशन वितरण किया जा रहा है. लेकिन राशन वितरण में पीडीएस दुकानदारों की शिकायत काफी मिल रही है. अरवल में भी लोगों की शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह ने तीन पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया.

अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ राशन वितरण में गड़बड़ी करने की शिकायत मिली थी. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलते ही एसडीएम ने मामले को जांच कर सत्य पाए जाने के बाद संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई. अनुमंडल पदाधिकारी कहा कि सरकार के मापदंडों के अनुसार राशन नहीं बांटे जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इन पंचायत के दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई
किरण सिंह ने आगे बताया कि करपी प्रखंड क्षेत्र के अईयारा पंचायत के पीडीएस दुकानदार परमेश्वर सिंह, कुर्था प्रखंड के अहमदपुर हरना पंचायत के डीलर रामाधार सिंह और सोनभद्र बंसी के खडासीन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह जन वितरण प्रणाली के विक्रेता मृत्युंजय कुमार पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि सरकारी मापदंडों के अनुसार काम नहीं करने वाले डीलरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

राशन कटौती पर होगी कार्रवाई
अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह ने कहा कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के खिलाफ उत्पन्न खाद्यान्न की समस्या को लेकर बिहार सरकार की ओर से 5 किलो प्रति यूनिट राशन उपलब्ध कराया गया है. लेकिन जिले के कई डीलर लाभुकों को राशन में कटौती कर राशन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन डीलरों के शिकायत मिलेगी उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details