बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर अलर्ट पर अरवल पुलिस, जिले की सभी सीमाएं सील - सेनेटाइजर

बिहार में बढ़ते कोरोना के मरीज की संख्या को देखते हुए अरवल पुलिस ने जिला की सीमा को सील किया है. सभी 11 जगहों पर पुलिसकर्मी के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इन सभी के पास मास्क, सेनेटाइजर के अलावा कोरोना से बचाव के अन्य सामान मौजूद रहेगा.

arwal
अरवल में सभी सीमाएं सील

By

Published : Apr 10, 2020, 9:45 PM IST

अरवलः कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन है. बावजूद इसके बिहार के कई जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद सीवान और बेगूसराय की सीमा पूरी तरह सील कर दी गई हैं. वहीं, अब जिले की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. पुलिस के जवान लगातार सीमा पर निगरानी कर रहे हैं.

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अरवल जिले से लगने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. बिहार में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने अपने कार्यालय बैठक की. बैठक में जिले की सभी सीमाओं को सील करने का फैसला लिया गया. एसपी ने बताया कि दूसरे जिलों से लगने वाली जिला की सीमाएं पूरी तरह से सील कर दी गई है.

एसपी राजीव रंजन

चेक पोस्ट पर निगरानी करेगी पुलिस
11 जगहों पर अरवल पुलिस दूसरे जिला की सीमाओं पर 24 घंटे चेक पोस्ट पर निगरानी करेगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अति आवश्यक वाहनों को आवागमन पर छूट दी जाएगी. परंतु, पुलिस सवालों का जवाब देना पड़ेगा. जिले की सीमा पर पुलिसकर्मियों के साथ एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. तैनात पुलिस अधिकारियों को मास्क, सेनेटाइजर के अलावा कोरोना से बचाव के लिए अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करा दिए गए हैं. एसपी के बताया कि जिला स्तरीय अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे.

सघन जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details