अरवलः जिले में कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने के निर्देश दिए हैं. पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को तत्काल गिरफ्तार करें और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई करें.
3 ट्रैक्टर जब्त
परासी थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्थानीय बाजार से तीन ट्रैक्टर जब्त किए हैं. जबकि पुलिस को देखते ही चालक मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने जब्त किए बालू लदे ट्रैक्टर सख्ती से निपट रहा प्रशासन
इस संबंध में जानकारी देते हुए अरवल पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि जब्त ट्रैक्टरों पर अवैध खनन के साथ-साथ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग लॉकडाउन को नहीं मान रहे हैं. ऐसे लोगों से प्रशासन सख्ती से निपट रहा है. बता दें कि लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में अब तक 13 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.
लॉकडाउन का पालन करने की अपील
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला आते ही जिला प्रशासन काफी सक्रिय हो गया है. जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी और पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं.