अररिया:बिहार केउपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का फारबिसगंज फॉरलेन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उप मुख्यमंत्री बनने के बाद तारकिशोर प्रसाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र कटिहार दौरे पर रहे. इसी क्रम में उनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
डिप्टी सीएम के स्वागत के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी. न तो किसी ने मास्क लगा रखा था और नहीं सेनिटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा था. सभी अपने नेता को फूलमाला पहनाने और सेल्फी लेने के चक्कर मे लगे रहे.
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का स्वागत काफिले से सड़क पर लगा जाम
वहीं, डिप्टी सीएम के काफिले के कारण सड़क पर पूरी तरह से जाम लग गया. उप मुख्यमंत्री के काफिले के कारण करीब घंटे भर तक राष्ट्रीय राज्य मार्ग बाधित रहा. सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. उपमुख्यमंत्री के साथ सेल्फी और फोटो लेने के लिये कार्यकर्ताओं में होड़ लग गई.
अररिया में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का स्वागत 'आत्मनिर्भर बिहार से करेंगे रोजगार सृजन'
इस मौके पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के साथ लगातार भाजपा बिहार में रही है. हमने उनके साथ में कई बार काम किया है. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हमें आत्मनिर्भर बिहार के माध्यम से रोजगार का सृजन करना है.
उपमुख्यमंत्री ने कोरोना काल मे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये कार्यों की सराहना भी की. डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्होंने गरीबों के लिये जो कार्य किए हैं उसे जनता याद रखेगी. भारत के प्रधानमंत्री ने गरीबों की भूख को महसूस किया.