बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में महिला की संदिग्ध मौत, पेड़ से लटकता शव मिलने पर पिता ने जताई हत्या की आशंका

अररिया में एक महिला की संदिग्ध मौत (Suspicious Hanging Dead Body Found On-tree) हो गई. मृतिका के पिता ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

पेड़ से लटका मिला विवाहिता का शव
पेड़ से लटका मिला विवाहिता का शव

By

Published : Dec 10, 2021, 8:48 PM IST

Updated : Dec 12, 2021, 10:40 PM IST

अररिया:बिहार के अररिया (Crime in Araria) में संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत (Woman Dies in Araria) होने से सनसनी फैल गई. मृतिका के पिता ने हत्या की आशंका जताई है. घटना की सूचना मिलने पर बौसीं थाना के दारोगा शंकर पोद्दार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-हद हो गई! नोएडा में करता रहा वैक्सीन लेने की जद्दोजहद, इधर बिहार में लग गई सेकेंड डोज

दरअसल,अररिया के बौसीं थाना क्षेत्र के धोबनिया पंचायत वार्ड संख्या 7 करंकिया गांव में 35 साल की विवाहित महिला की संदेहास्पद स्तिथि में मौत का मामला सामने आया है. मृतका का शव उनके घर के समीप आम के पेड़ में फंदे से लटका मिला. मृतका बीबी महजबीन खातून करंकिया निवासी मोहम्मद सैयद की पत्नी बताई जा रही हैं. महजबीन का मायका अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के रजोखर में है.

ये भी पढ़ें-VIDEO : नवगछिया में एक के बाद एक कई सिलेंडर ब्लास्ट, आग के शोले देख लोग भगवान को करने लगे याद

घटना को लेकर मृतिका के पिता मोहम्मद नईम ने बताया की मेरी बेटी को सात वर्षों से ससुराल के लोग किसी दूसरे से प्रेम प्रसंग का आरोप लगाकर बराबर मारपीट किया करता थे.

'इधर दो दिन पहले महजबीन को ससुराल के लोग मायके पहुंचा दिया था. एक दिन के बाद दूसरे किसी आदमी को भेजकर ससुराल बुला लिया. पिता ने बताया कि शुक्रवार को पता चला कि मेरी बेटी की मौत हो गयी है. सूचना मिलने पर जब करंकिरा पहुंचे तो वहां मेरी बेटी का शव घर के नजदीक ही आम के पेड़ में लटका हुआ पाया.'- मोहम्मद नईम, मृतिका के पिता

लोग मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे थे. वहीं, काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा गया. 'एक महिला की मौत की जानकारी मिली थी. जांच में पुलिस गयी थी. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.' - ओमप्रकाश, बौसीं थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-बिहार है तो मुमकिन है! तीन महीने पहले मर चुकी महिला को लगा कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज

ये भी पढ़ें-Bihar Panchayat Election: RJD प्रवक्ता रितु जायसवाल के पति सिंहवासिनी के बने मुखिया

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.

Last Updated : Dec 12, 2021, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details