अररिया:बिहार के अररिया (Crime in Araria) में संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत (Woman Dies in Araria) होने से सनसनी फैल गई. मृतिका के पिता ने हत्या की आशंका जताई है. घटना की सूचना मिलने पर बौसीं थाना के दारोगा शंकर पोद्दार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-हद हो गई! नोएडा में करता रहा वैक्सीन लेने की जद्दोजहद, इधर बिहार में लग गई सेकेंड डोज
दरअसल,अररिया के बौसीं थाना क्षेत्र के धोबनिया पंचायत वार्ड संख्या 7 करंकिया गांव में 35 साल की विवाहित महिला की संदेहास्पद स्तिथि में मौत का मामला सामने आया है. मृतका का शव उनके घर के समीप आम के पेड़ में फंदे से लटका मिला. मृतका बीबी महजबीन खातून करंकिया निवासी मोहम्मद सैयद की पत्नी बताई जा रही हैं. महजबीन का मायका अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के रजोखर में है.
ये भी पढ़ें-VIDEO : नवगछिया में एक के बाद एक कई सिलेंडर ब्लास्ट, आग के शोले देख लोग भगवान को करने लगे याद
घटना को लेकर मृतिका के पिता मोहम्मद नईम ने बताया की मेरी बेटी को सात वर्षों से ससुराल के लोग किसी दूसरे से प्रेम प्रसंग का आरोप लगाकर बराबर मारपीट किया करता थे.