बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः बेखौफ बदमाशों ने बरामदे में सो रही महादलित महिला को मारी गोली, मौत - अररिया में महादलित महिला की हत्या

जिले में अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. छिनतई, राहजनी और चेन स्नैचिंग की घटना के बाद देर रात अज्ञात बदमाशों ने महादलित महिला सुकरिया देवी की गोली मारकर हत्या कर दी है.

अररियाः
अररियाः

By

Published : Oct 23, 2022, 2:58 PM IST

Updated : Oct 23, 2022, 3:29 PM IST

अररिया: जिले में अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. छिनतई, राहजनी और चेन स्नैचिंग की घटना के बाद शनिवार देर रात बदमाशों ने महादलित महिला सुकरिया देवी की गोली मारकरहत्या कर दी है. महिला की पति की पहले ही मौत हो चुकी है. घटना अररिया नगर थाना क्षेत्र के लाहटोरा संथाली टोला वार्ड संख्या तीन की है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

इसे भी पढ़ेंःअररिया में वार्ड सदस्य की गला रेतकर हत्या, घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम

अररिया में महादलित महिला की हत्या.

प्राथमिकी के लिए आवेदन दियाः मृतक महिला के बेटे अरविंद ने बताया कि रात में सभी लोग सोने की तैयारी कर रहे थे. उनकी मां बरामदे में सो रही थी. तभी कुछ कुत्ते के भौंकने की आवाज आयी. उसके बाद गोली की आवाज भी सुनाई दी. बाहर निकले तो मां को गोली लगी थी. मां ने बताया कि तीन लोग आये थे. उनको पहचान नहीं सकी. अरविंद ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिये हैं.

पुलिस कर रही जांचः ग्रामीणों के अनुसार तीन की संख्या में आये बदमाशों ने महिला काे गोली मारी है. नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय ग्रामीण डॉग स्कवायड बुलवाने की मांग कर रहे थे. स्थानीय जनप्रतिनिधि लालू यादव ने महादलितों पर हो रहे हमले को लेकर चिंता जाहिर की.

Last Updated : Oct 23, 2022, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details