बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सौतन पर केरोसिन तेल छिड़क कर लगा दी आग, मौत

फारबिसगंज में एक महिला ने आग लगाकर अपनी सौतन की जान ले ली. महिला ने पहले अपनी सौतन पर केरोसिन तेल छिड़का और उसके बाद आग लगा दी. शोर-शराबा सुनकर लोग वहां पहुंचे. पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. लोगों और पुलिस बचने के लिए महिला ने शव को मकई के खेत में ठिपा दिया था.

परिजनों से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी
परिजनों से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी

By

Published : Mar 17, 2021, 3:53 PM IST

फारबिसगंज: अररिया जिले में अत्यंत हृदय विदारक घटना घटी है. एक महिला ने सौतन पर केरोसिन तेल छिड़क कर आग लगी दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. यह घटना नरपतगंज प्रखंड के अंचरा पंचायत के तोपनवाबगंज गांव की है.

गांव वार्ड संख्या 15 में सोमवार की रात राजेश ऋषिदेव की दूसरी पत्नी टुन्नी देवी ने अपनी सौतन 35 वर्षीय पिंकी देवी के शरीर पर केरोिन तेल छिड़क कर आग लगा दी. इस घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण वहां पहुंचे और पिंकी देवी को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल ले गये. वहां के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पूर्णिया रेफर कर दिया. पूर्णिया में इलाज के दौरान जब पिंकी की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: थाना प्रभारी कोई लाट साहब थोड़ी है, गलती करेंगे तो उन्हें भी सजा मिलेगी: सांसद प्रदीप सिंह

शादी के बाद ही बिगड़ गये थे रिश्ते
स्थानीय लोगों के अनुसार पिंकी की मौत होने के बाद राजेश ऋषिदेव की दूसरी पत्नी टून्नी देवी ने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस एवं गांव वालों से बचने के लिए मकई के खेत में शव को छुपा दिया. जब इसकी जानकारी मृतका पिंकी देवी के पिता जोगबनी निवासी उमेशऋषि देव को मिली तो उन्होंने मंगलवार की सुबह इसकी सूचना फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी को दी. उनकी गुहार पर ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया.

परिजनों से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी

मृतका के पिता के बयान के आधार पर राजेश एवं टून्नी देवी समेत आधा दर्जन नामजद आरोपी बनाए गए हैं. इनमें टून्नी देवी एवं एक अन्य महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस हिरासत में दोनों महिलाओं से करीब पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : नशे में धुत्त पति तोड़ रहा था अपना ही घर, रोकने आई पत्नी को बेरहमी से पीटा, तोड़ दिया पैर

6 साल पहले हुई थी पिंकी की शादी
बताया जा रहा है कि छह साल पहले पिंकी की शादी राजेश ऋषिदेव से हुई थी. राजेश ऋषिदेव का बर्ताव उसके प्रति कुछ दिनों के बाद से ही खराब हो गया. इसके चलते मजबूरी में पिंकी देवी अपने पिता के घर पर ही रहने लगी थी. एक-डेढ़ वर्ष पहले राजेश ने सुपौल जिले के बलुआ निवासी टून्नी देवी से दूसरी शादी कर ली. टून्नी देवी से एक पुत्री है पिंकी की भी दो संतानें हैं.

मेला के शोर-शराबे का उठाया फायदा, ले ली जान
सात मार्च को पिंकी अपनी पति के घर दिनाभदरी मेला देखने अंचरा के तोपनवाबगंज आई थी. सोमवार की रात सभी लोग मेला देखने गए हुए थे. गांव में काफी चहल-पहल थी. इसी का फायदा उठाकर पिंकी देवी की सौतन टून्नी देवी ने घटना को अंजाम दे दिया.

इधर घटना की जानकारी मिलने पर फारबिसगंज डीएसपी रामपुकार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. मृतका के घर के आसपास एवं उसके स्वजनों से गहन पूछताछ की. उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी शामिल है उसे हरहाल में गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details