बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बरसात से बिगड़ी सड़कों की सूरत, अररिया में घर के अंदर-बाहर पानी ही पानी - Monsoon knock in Bihar

अररिया में लगातार हो रही बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. शहर के कई हिस्सों में तालाब जैसा नजारा दिख रहा है. इसके चलते मोहल्लेवासी नाले की सफाई की मांग कर रहे हैं.

अररिया
मानसून की दस्तक बनी आफ

By

Published : Jun 15, 2021, 11:09 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 10:24 AM IST

अररिया:बिहार के अररिया में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ( Rain In Araria ) के कारण शहर के विभिन मोहल्लों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. बारिश के कारण समाहरणालय परिसर के साथ साथ रहिका टोला, इस्लामनगर, आज़ाद नगर, शिवपुरी, खरैया बस्ती, चित्रगुप्त नगर आदि मोहल्लों में सड़कों पर पानी जमा हो गया है.

ये भी पढ़ें...Patna News: 1 घंटे की बारिश से पटना के कई मुहल्ले हुए जलमग्न

जल जमाव के कारण आवागमन बाधित
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर नाला चालू रहता तो शायद ये समस्या नहीं होती. कई मोहल्लों की मुख्य सड़कों पर एक फिट से ज्यादा पानी जमा हुआ है. लोगों ने बताया कि कई जगहों पर सड़क पर जलजमाव के कारण आवागमन लगभग बाधित हो गया है.

ये भी पढ़ें...कैमूर: लगातार बारिश से दुर्गावती नदी सहित कई नदियां उफान पर, पानी में बहा डायवर्सन

'सड़क और नाला के ऊपर तक पानी जमा होने के कारण पता नहीं चल पाता है कि कहां नाला का स्लैप टूटा हुआ है. इस कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. अगर नाला साफ होता तो जल निकासी आराम से हो जाती और आवागमन बाधित नहीं होता'.-स्थानीय

'शहर के सभी मुख्य और ब्रांच नाला में गंदगी जमा होने से जल निकासी बंद है. नगर परिषद को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. अभी तो मानसून की शुरुआत हुई है, अब रोज ही बारिश होते रहेगी. इसलिए जल्द नालों की सफाई कराई जाए ताकि लोगों को जल जमाव की समस्या छुटकारा मिल सके'.- स्थानीय

अगले 48 घंटों के लिए जारी Red Alert
बिहार में मॉनसून ( Monsoon in Bihar ) इस वर्ष समय से पहले प्रवेश कर चुका है और उसकी सक्रियता भी अभी काफी अधिक देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने बिहार के लिए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अधिकांश जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ( Weather Department ) ने संभावना व्यक्त की है कि बारिश के कारण राज्य के निचले हिस्सों में जलजमाव की वजह से यातायात बाधित होने, बिजली सेवा प्रभावित होने एवं नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की आशंका है. वहीं, लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गयी है.

Last Updated : Jun 16, 2021, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details