बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: मॉनसून की दस्तक से जिला मुख्यालय कार्यालय में जल-जमाव

लोग जिला मुख्यालय के कार्यालय में गए, तो उन्हें लगा कि सरकारी दफ्तर नहीं बल्कि किसी नदी से होकर गुजरना पड़ रहा है.

By

Published : Jul 9, 2019, 2:05 AM IST

जल-जमाव

अररिया:रविवार रात से हो रही बारिश के कारण जिला मुख्यालय कार्यालय और आस-पास के पॉश इलाकों में जल-जमाव हो गया है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि अगर जिला मुख्यालय कार्यालय का यह हाल है तो गांव में रहने वाले लोगों का क्या हाल होगा.

सरकारी दफ्तरों में नदी जैसी स्थिति

बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल दी है. लोग जिला मुख्यालय के कार्यालय में गए, तो उन्हें लगा कि सरकारी दफ्तर नहीं बल्कि किसी नदी से होकर गुजरना पड़ रहा है. लोग घुटने भर पानी में डूबकर एसडीओ, डीडीसी व अन्य कार्यालय में काम के चक्कर में घूमते नजर आए. दफ्तर के बाहर एक प्राइवेट क्विड गाड़ी गिली मिट्टी में धंसी हुई भी नजर आई, जिसे बीडीओ की गाड़ी से निकाला गया.

जिला मुख्यालय कार्यालय के पास जल-जमाव

नाला बनाकर समस्या को दूर किया जाएगा

नगर परिषद एक्सक्यूटिव इसे मामूली बारिश की बात कह कैमरा से बचते हुए चले गए. वहीं एडीएम अनिल कुमार ने कहा कि ज्यादा बारिश होने की वजह से जल जमाव की समस्या ज्यादा हो गई है. बहुत जल्द नाला बनाकर जल जमाव की इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details