अररिया: बिहार के अररिया में नगर पंचायत चुनाव (Bihar Municipal Election 2022) के लिए पहले चरण का मतदान शुरु (Voting begins for Nagar Panchayat Election) हो गया है. पहले चरण में अररिया नगर परिषद, फारबिसगंज नगर परिषद और जोगबनी नगर पंचायत में चुनाव होना है. गौरतलब है कि बिहार में नगर पंचायत को लेकर तारीखों का ऐलान होते ही इसकी तैयारियां जोर शोर से शुरु हो गई थी. जिसे लेकर 18 और 28 दिसंबर को चुनाव की तारीख निर्धारित की गई थी. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.
ये भी पढ़ें-सारण में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात
पहले चरण की मतदान प्रक्रिया शुरु:अररिया में पहले चरण की मतदान प्रक्रिया शुरु () हो गई है. जिले में अररिया नगर परिषद, फारबिसगंज नगर परिषद और जोगबनी नगर पंचायत में मतदान शुरु है. चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से तीनों जगहों पर 188 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुबह 7 बजे से ही मतदाता, मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. अररिया के आजाद नगर स्थित आजाद एकेडमी स्कूल में सुबह से ही अल्पसंख्यक महिलाओं का आना शुरू हो गया है.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:अररिया शहर में कुल 29 वार्ड हैं जहां 64 हजार 101 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वही फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र में कुल 25 वार्ड हैं. जहां 45 हजार 808 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वही जोगबनी नगर पंचायत में कुल 41 हजार 596 मतदाता मतों का प्रयोग करेंगे. जिले में कुल 30 मतदान केंद्रों को संवेदनशील बनाया गया है. वहीं 13 मतदान केंद्र को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. सभी मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रति मतदान केंद्र पर एक पदाधिकारी और दो पुलिस जवान की नियुक्ति की गई है.
ये भी पढ़ें-Bihar Municipal Election 2022 LIVE: 37 जिलों की 156 नगर पालिकाओं में मतदान जारी