बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: बिजली आपूर्ति नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - Araria block

अररिया में बिजली आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अररिया प्रखंड के आधा दर्जन पंचायतों को पिछले चार महीनों से बिजली नहीं मिल रही है.

बिजली को लेकर प्रदर्शन
बिजली को लेकर प्रदर्शन

By

Published : Jun 14, 2020, 8:24 AM IST

अररिया: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली को लेकर इन दिनों लोग काफी परेशान हैं. इसको लेकर अररिया के कुर्साकांटा मुख्यमार्ग को ग्रामीणों ने जाम कर दिया. इस दौरान बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया.

ग्रामीणों ने कहा कि पिछले चार महीनों से अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर, जमुआ, शरणपुर, तरौना भोजपुर आदि पंचायतों को बोची पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति होती है. इस क्षेत्र में कई दिनों तक बिजली आपूर्ति ठप रहती है. बार-बार फोन करने पर भी विभाग के कर्मी कॉल रिसीव नहीं करते हैं. कोरोना वैश्विक महामारी के बीच बिजली आपूर्ति नहीं होने से चोरी आदि का भय बना रहता है. हल्की बारिश और हवा चलने पर बिजली काट दी जाती है. इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

पुलिस ने लोगों को कराया शांत
वहीं, सूचना मिलते ही ताराबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया. बिजली विभाग से मिली आश्वासन के बाद ताराबाड़ी थानाध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द समस्या का निदान होगा. इस क्षेत्र में नियमित बिजली की आपूर्ति होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details