अररिया:हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने अररिया से सुपौल जाने वाली एनएच 327 को रहरिया नहर पुल के पास जाम कर दिया. प्रदशनकरियों की मांग थी कि बीते दिनों राम कुमार यादव की हत्या हुई थी. उन हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर तीन घंटे तक सड़क को जाम कर भरगामा पुलिस के विरोध में एनएच पर टायर जलाकर जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें- मोतिहारी: DM ने की अधिकारियों के साथ बैठक, डॉक्टरों और पारा मेडिकल स्टाफ की जल्द बहाली के निर्देश
वाहनों की लगी लंबी कतार
प्रदर्शनकारी एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. जाम के कारण एनएच पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. प्रदर्शकारी राम कुमार यादव की हत्या के घटना के चार दिन गुजर जाने के बावजूद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने से नाराज थे. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस के संरक्षण में नामजद खुलेआम घूमकर मृतक के परिजनों को धमकाते हैं. जिस कारण मृतक के परिजन दहशत में हैं. प्रदर्शकारी पुलिस प्रसाशन के विरोध में नारेबाजी भी कर रहे थे.
तीन घंटे बाद हटाया गया जाम
भारी बारिश के बावजूद ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. करीब तीन घंटे बाद पुअनि रविदत्त शर्मा, मो. शबनम हाजरा, समाजसेवी पप्पू कुमार यादव के समझाने और अभियुक्तों के शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन के देने के तीन घंटे बाद जाम समाप्त कराया जा सका.