बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में रिश्वत लेते एक पुलिसकर्मी का वीडियो हुआ वायरल, SDPO ने दिया कार्रवाई का भरोसा

अररिया में इन दिनों पुलिस के घूस लेने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस पर अररिया एसडीपीओ ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की अनुशंसा होगी.

अररिया
अररिया

By

Published : May 19, 2020, 8:19 PM IST

Updated : May 20, 2020, 4:54 PM IST

अररिया:जिले में इन दिनों एक पुलिसकर्मी का किसी से रिश्वत लेने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि पुलिसकर्मी किसी से रिश्वत के रूप में नकद ले रहा है. इस मामले के संज्ञान में आने पर वरीय अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही है.

पुलिस थाना रानीगंज

बता दें कि ये वीडियो रानीगंज थाने में पदस्थापित एएसआई दूधनाथ सिंह का है. वो किसी से जमीन नापी कराने के नाम पर 15 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. लेकिन आवेदक की ओर से सिर्फ 5 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. वहीं, बांकी पैसा बाद में चुकाने की बात कही जा रही है.

पेश है रिपोर्ट

पुलिस की हो रही छवि धूमिल
इस मामले को लेकर पूरे जिले में हलचल है कि एक तरफ लोग कोरोना वॉरियर के रूप में पुलिसकर्मी का सम्मान फूलों से कर रहे हैं. वहीं, इस तरह के मामले सामने आने से पुलिस की छवि भी धूमिल हो रही है.

रिश्वत लेते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल

वरीय अधिकारी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
इस पूरे मामले को लेकर अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि हमने भी वायरल वीडियो देखा है. इस मामले की जांच होगी. जैसे ही रिपोर्ट आती है उस पर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.

Last Updated : May 20, 2020, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details