बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: तेज रफ्तार पिकअप ने घर में घुसकर 3 महिलाओं को कुचला, 2 की मौत - two woman killed by pickup in Araria

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पिकअप वैन को जब्त कर लिया. फरार ड्राइवर की गिरफ्तारी की लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

अररिया
अररिया

By

Published : Feb 8, 2020, 9:59 PM IST

अररिया: जिले में तेज रफ्तार पिकअप वैन एक घर में घुस गया. इस दुर्घटना में दो महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, पिकअप ड्राइवर भागने में सफल रहा. मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

मामला जिले के नगर थाना के गैडा पंचायत के संदलपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि डोमाई चौक की ओर से एक अनियंत्रित पिकअप वैन गांव के एक घर में घुस गया. उस घर में खाना खा रही दो महिला और एक अन्य महिला पिकअप वैन की चपेट में आ गई. इस घटना में मौके पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: सांप ने युवक को डसा, तो युवक ने भी किया प्रहार- दांत से काट उतारा मौत के घाट

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पिकअप वैन को जब्त कर लिया. फरार ड्राइवर की गिरफ्तारी की लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मृत महिलाओं की शिनाख्त अनवरी खातून और सजमा खातून के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details