अररियाः जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. घटना अररिया से चंद्रदेई जाने वाली रोड पर मदरसा के पास की है. जहां ईट लदे ट्रैक्टर से बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें दो बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
अररियाः बाइक सवार दो युवकों को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत - ईट लदे ट्रैक्टर
अररिया से चंद्रदेई जाने वाली रोड पर भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक पर सवार थे. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
क्या है पूरी घटना
मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर की तेज आवाज सुनकर वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे. जहां एक युवक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर और दूसरे की सर में गंभीर चोट आने से मौत हो गई.
घटनास्थल पर लोगों की लगी भीड़
घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है.